logo

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन – पहली कक्षा की उम्र सीमा तय First Class Admission Age LimitFirst Class Admission Age Limit – अगर आपके घर में छोटा बच्चा है और आप उसे पहली बार स्कूल भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि हरियाणा सरकार ने पहली कक्षा (Class 1) में एडमिशन के लिए नई उम्र सीमा तय कर दी है। और ये नियम अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे।

हर साल लाखों माता-पिता यही सोचते रह जाते हैं कि बच्चे को पहली में कब भेजा जाए, क्या उसकी उम्र ठीक है या नहीं। लेकिन अब इस उलझन से छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि हरियाणा शिक्षा विभाग ने साफ-साफ निर्देश दे दिए हैं।

पहली कक्षा में एडमिशन के लिए कितनी उम्र जरूरी?
नए नियम के मुताबिक, अब पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 6 साल होनी चाहिए। मतलब ये कि अगर आपका बच्चा 1 अप्रैल 2025 तक 6 साल का हो चुका है, तभी वह पहली कक्षा में एडमिशन के लिए योग्य माना जाएगा।

5
1146 views