logo

United Christian Council द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

भिलाई। अहमदाबाद में हाल ही में हुई भीषण विमान दुर्घटना में कई लोगों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए United Christian Council - Chhattisgarh के तत्वावधान में रविवार, 15 जून 2025 को सायं 5 बजे सेक्टर-9 चौक, भिलाई में मोमबत्ती जलाकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भिलाई ईसाई समाज के विभिन्न संप्रदायों एवं चर्चों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने एकजुट होकर दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य व सांत्वना प्रदान करने के लिए सामूहिक प्रार्थना की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रेव. अर्पण तरुण, रेव. एन. प्रभु मनोहर, निर्मल कुजूर (एल्डर), भाई एम. जोनाथन जॉन, भाई पी. जोशुआ, भाई के. जोएल, डॉ. जयंत आइज़ेक , पास्टर अजय पॉल, पास्टर जॉन, पास्टर नंद, भाई पी. डेविड राज, जी.डी. राजू तथा भिलाई क्रिश्चियन यूथ के सदस्य उपस्थित रहे।

सभा में उपस्थित सभी जनों ने प्रार्थना कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि संकट की इस घड़ी में पूरा ईसाई समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

165
11958 views