logo

बटाला में सब कुछ बंद लेकिन ठेके खुले हैं और प्रशासन एकदम सुस्त

बटाला। आज पंजाब सरकार द्वारा पूर्ण बंद का ऐलान था लेकिन शायद के ठेके बंद करना या कराना सरकार कहना भूल गए । आज यहां पूरा बटाला शहर बंद था लेकिन शराब के ठेके खुले पाए गए ।

कुछ दिन पहले बटाला के ssp रछपाल सिंह द्वारा आम दुकानदारों के चालान काटे गए और कोरोना के लिए मास्क पहने के साथ साथ सोशल डिटसटस का भी पाठ पढ़ाया गया है ।

शायद ऐसा पाठ बस आम दुकानदारों और आम जनता के लिए है न कि ठेके चलाने वाले ठेकेदारो के लिए ,क्या हमारे समाज में दो कानून बन गये है कि आम जनता जिनकी वजह से ही नेता बनते हैं उनके लिए कुछ और है और जो लोग नेता बनाते हैं उनके लिए कुछ और ।

अगर सबके लिए एक कानून है तो प्रशासन ठेके के मामले में चुप क्यों रहती है अगर संविधान में सबके लिए एक कानून है फिर आम आदमी और नेता लोगो के अलग क्यों । 

126
14740 views
  
14 shares