logo

हाथरस में जल भराव के कारण एक बाइक युवक बीच रोड गड्ढों में गिरते गिरते बचा ।

जल भराव एक गंभीर समस्या है
हाथरस से इगलास मार्ग जाने वाले मार्ग पर भारी वर्षा का पानी रोड पर जमाव हो जाता है रोड पर चल रहे हल्के व भारी बाहन को निकलने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जल भराव के कारण ही सड़क पर स्पॉट भी बन गए है आज साम एक युवक पल्सर बाइक लेके निकल ही रहा है जल भराव होने के कारण स्पॉट नहीं दिखने की बजह से वह अपनी बाइक सभाल न पाया गिरते गिरते बच गया जल भराव के कारण ही कीड़े व मच्क्षर पनपते है जिससे गंभीर बीमारी बन सकती है मेरा सरकार से गुजारिश है की हाथरस से इगलास की ओर जाने वाले मार्ग की मरम्मत कराई जाए जिससे नगर वासियों व यातायात वाहनों को व दुकानदारों को इस समस्या से निजात मिल सके |

122
1873 views