logo

झालावाड़ नगर परिषद कार्यालय कक्ष में टपकता पानी रिकॉर्ड भगवान भरोसे

राजस्थान झालावाड़ नगर परिषद में डाक शाखा, भूमि शाखा तथा पेंशन शाखा को आवंटित कैमरा खस्ताहाल सभी दीवारों और छत से रिस कर अलमारी पर गिर रहा है जिसमें सरकार के बहुमूल्य रिकार्ड संधारित है पहले ही बारिश में टेबलों पर कुर्सियों पर तथा अलमारी पर पानी गिर रहा है जिनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया जबकि कुछ ही दिन पहले जिला कलेक्टर के निरीक्षण के समय केवल लिपाई पुताई की गई थी मौके पर मौजूद कर्मचारियों को सूचित करने पर भी अलमारियां इत्यादि नहीं हटाई गई

200
21104 views