logo

फलासिया उपखण्ड के ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा में निःशु‌ल्क मक्का वितरण किया गया ।

ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा में निःशुल्क मक्का वितरण दिनांक 17/06/2025से 19/06/2025 तक वितरण किया गया ।जिसमें ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा ओर ग्राम पंचायत आमोड दोनों पंचायत के सभी नागरिकों को निःशुल्क मक्का वितरण किया गया। इसी दौरान कृषि पर्यवेक्षक सचिव अजय जोशी, कृषि पर्यवेक्षक सचिव संजय भारद्वाज ओर बिछीवाड़ा सरपंच मोती लाल द्वारा नागरिकों को निःशुल्क मक्का वितरण किया गया।

61
3894 views