logo

केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी

नूंह, 16 जून- हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियां पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्ïघाटन किया। यह जिला स्तरीय प्रदर्शनी केंद्र सरकार की वर्ष 2014 से 2025 तक की विकास यात्रा, सुधारों, जनकल्याणकारी योजनाओं व वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को समर्पित है, जिसके माध्यम से सभी आमजन को मोदी सरकार की प्रमुख पहलों, योजनाओं और जनहितकारी प्रयासों की जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी अनेक कार्य किए हैं। अब लोकसभा व विधानसभा में भी महिलाओं केा 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को फ्री में घरेलू गैस के कनैक्शन व गैस के चूल्हे दिए गए।

127
2438 views