logo

BEWARE OF TATANAGAR RAILWAY STATION

टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क में वृद्धि के साथ ही पार्किंग कर्मियों के व्यवहार में भी बदलाव आया है। अब पार्किंग शुल्क ₹25 से बढ़कर ₹48 हो गया है। यात्रियों का आरोप है कि पार्किंग कर्मी बदतमीजी करते हैं और अगर कोई कुछ कहता है तो वे झगड़ने लगते हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि वहां कोई गार्ड या पुलिस नहीं है जो आम लोगों की मदद कर सके। पार्किंग कर्मियों द्वारा कारों पर हमला करने और मनमानी करने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

125
1953 views