logo

अशोकनगर जिले में लगाया गया 3 मई तक लॉकडाउन

 अशोकनगर। जिले में लगातार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव अधिक से अधिक संख्या में आ रहे हैं जिसके कारण शहर में भयावह स्थिति ना बन पाए, जिसको देखते हुए ashoknagar कलेक्टर अभय वर्मा ने पहले से निश्चित तिथि को बढ़ाकर 26 अप्रैल से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है। 

कुछ जरूरी सुविधाओं के लिए छूट भी दी गई है दूध डेयरी खुली रह सकती है अस्पताल एवं मेडिकल खुले रह सकते हैं और सब्जी के ठेले गली मोहल्लों में जाकर सब्जी आदि वितरण कर सकते हैं और मीडिया वालों के लिए भी छूट दी गई है साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों एवं लोगों पर भी पाबंदी लगाई गई है।

ध्यान देने के लिए एक बात और है जो परीक्षार्थी कहीं जाना चाहते हैं उनके लिए छूट है, लेकिन साथ में परिचय पत्र होना अनिवार्य है जो यात्री किसी विशेष कार्य से या एग्जाम देने के लिए जाना चाहता है वह अपने टिकट के साथ जा सकता है और साथ ही शादी विवाह पर भी पाबंदी लगाई गई है जहां पहले 50 लोगों की अनुमति थी वही केवल आप 25 लोगों की अनुमति ही मान्य होगी साथ ही हटा के बैंड डीजे के लिए इसमें अनुमति नहीं दी गई है।

126
20996 views