logo

अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल।



एकमा। आमडाढी ओवर ब्रिज और पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने कबाड़ी का काम करने वाले एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार फरार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम द्वारा पहुंच घायल का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा लाया गया। घायल की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढी कर्णपुरा निवासी कन्हैया बासफोर का 55 वर्षीय पुत्र भूलल बासफोर के रूप में हुई। जो कबाड़ी के काम कर वापस आपने घर लौट रहा था। तभी अचानक एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन टक्कर मार फरार हो गई। घायल का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

18
949 views