logo

बड़ी खबर: जनसुराज को मिला चुनाव चिह्न - 'स्कूल बैग'!

बिहार की राजनीति में एक नई तस्वीर, एक नया प्रतीक और शायद एक नई उम्मीद।
बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा और बदलाव की बात कर रही प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को आखिरकार चुनाव आयोग से अपनी पहचान मिल गई है। आयोग ने पार्टी को ‘स्कूल बैग’ का चुनाव चिह्न आवंटित किया है।अब जनसुराज पूरी तैयारी के साथ 243 विधानसभा सीटों पर मैदान में उतरने को तैयार है। पार्टी की रणनीति, विचारधारा और अब प्रतीक - तीनों पूरी तरह स्पष्ट हो चुके हैं।
प्रशांत किशोर जी ने कहा – यह सिर्फ एक चुनाव चिह्न नहीं, बल्कि बदलाव और शिक्षा के प्रतीक के रूप में हमारी सोच का प्रतिनिधित्व करता है।
क्या 'स्कूल बैग' बिहार के भविष्य की नई जिम्मेदारी का प्रतीक बनेगा?
बिहार में आने वाले चुनावों में अब नजरें जनसुराज की रणनीति और प्रदर्शन पर होंगी।

44
5522 views