logo

गांव के व्यक्ति ने छोटे भाई को मारा पुलिस ने बड़े भाई का किया चालान

नगला गुदे तहसील भरथना जिला इटावा के गांव मुकेश पुत्र स्व सत्य प्रकाश को गांव के धीरज ने दारू पीकर पहले गाली गलौज दी और फिर मुकेश को मारा जब उसके बड़े भाई को पता चला तब उन्होंने 112 पर कॉल करके सूचना दी जहां पर 112की गाड़ी आई और उन्होंने बोला थाने में जाकर एप्लीकेशन दो एप्लीकेशन देने गए मुकेश उसकी माता और उसके बड़े भाई मोहन यादव थाने गये उनका प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया मोहन को ही पुलिस ने थाने में बैठा लिया और उसपर 170 के कार्रवाई कर दी मोहन की एक न‌ सुनी वह अपनी बात बताता रहा मगर पुलिस ने कुछ ना सुनी

166
5097 views