प्रियंका उर्फ विद्यावती 14 जून 2025 को अपने ससुराल से चार मासूम बच्चों के साथ गायब है जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं है
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना अंतर्गत गोकुलपुर निवासी रूपचंद कुशवाहा तथा उनके भाई फूलचंद कुशवाहा पिता स्वर्गीय रामपाल कुशवाहा ने जिस तरह के अपने गायब हुए परिवार बच्चों के बारे में जैसे बातें कर रहे हैं और यहां वहां की खबरें बता रहे हैं ऐसा लग रहा है की कोई बड़े घटना का शिकार रूपचंद की पत्नी 38वर्षीय प्रियंका उर्फ़ विद्यावती और उनके चार मासूम बच्चे बड़ी लड़की संतोषी कुमारी उम्र तकरीबन 14 वर्ष गायत्री कुमारी उम्र लगभग 6 वर्ष लक्ष्मी कुमारी ओमर लगभग दो वर्ष और हीरालाल उम्र लगभग 8 वर्ष हो चुके हैं।