logo

वृक्ष नहीं विरासत लगा रहे हैं हम: संतोष कुमार

ब्लैक मैंगो का पौधारोपण कर छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प

जमालपुर (26 जून 2025):
सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेरपथ में गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर, जमालपुर के उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार ने की। इस अवसर पर ब्लैक मैंगो जैसे दुर्लभ एवं औषधीय गुणों से भरपूर पौधे का रोपण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतोष कुमार ने कहा कि “हम आज केवल एक वृक्ष नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित विरासत तैयार कर रहे हैं। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति चेतना का केंद्र भी होना चाहिए। बच्चों में प्रकृति के प्रति अपनत्व और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना आज की आवश्यकता है।
लायंस क्लब के जिला चेयरपर्सन लायन रतन कुमार घोष ने कहा कि “वृक्षारोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन होना चाहिए। जितना आवश्यक एक पौधा लगाना है, उतना ही आवश्यक उसका संरक्षण भी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जो पौधा आज लगाया गया है, वह कल एक छायादार वृक्ष बने।”
क्लब के जिला चेयरपर्सन लायन उमेश सिंह ने कहा कि “विद्यालय परिसर में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित करता है। जब बच्चे स्वयं वृक्ष लगाते हैं और उसकी देखभाल करते हैं, तब वे पर्यावरण के सच्चे प्रहरी बनते हैं।”
सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर, जमालपुर के कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “लायंस क्लब का यह सराहनीय प्रयास बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने में सहायक होगा। ऐसे कार्यक्रमों को विद्यालयों में नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष लायन शिवलाल रजक, पूर्व सचिव लायन राजेश कुमार, लायन डॉ. सुमन राजा, क्लब सदस्या सोनी राजा, सदस्य बाबू चौधरी, विनोद उपाध्याय, समाजसेवी श्रीमती पिंकी पांडेय, अरुण पांडेय, सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव, जमालपुर के सचिव दिलीप पासवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ और पौधों की नियमित देखभाल के संकल्प के साथ हुआ।

104
5635 views