logo

संक्रमण बढ़ रहा है और लापरवाही भी

जालौर। भीनमाल शहर के यूनियन बैंक शाखा भीनमाल के कर्मचारी बिना मार्क्स लगाए कर रहे मनमानी और बैंक में आए ग्राहकों को नहीं मिल रहा है सही जवाब जिससे आम जनता को हो रही है बहुत परेशानी और सरकार निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी बीमारी के चलते राजस्थान सरकार द्वारा लागू किए गए पखवाड़े नियमों की उड़ा रहे धज्जियां बैंक में आने वाले सभी ग्राहक मार्क्स और सोशल डिस्टेंस के साथ सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और वही खुद बैंक कर्मचारी सरकार के नियमों को नजरअंदाज कर रही हैं 

134
14750 views
  
1 shares