logo

सीतापुर उबैद अंसारी ने कहा घरो में रहकर खूब करे इबादत रोज़ेदार



सीतापुर उबैद अंसारी ने कहा घरो में रहकर खूब करे इबादत रोज़ेदार

सीतापुर के पत्रकार उबैद अंसारी ने बताया कि शाशन प्रशासन की गाइडलाइन को सामने रखकर हम सब को रमज़ान गुजारना है सभी भाइयो से अपील है कि अपने घरों में रहकर खूब कसरत से इबादत करे रोज़ा इफ्तार शहरी और कुरान की खूब कसरत से तिलावत करे।

और अफ्तार के वक्त अल्लाह से दुआ करे पूरे आलम के लिए पूरी दुनिया के लिए अल्लाह हर एक की जान वा माल की हिफाज़त फरमाए और चल रहे माहोल कोरोना जैसी महामारी से पुरे आलम की हिफाज़त के लिए दुआ करे।

कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए 100 परसेंट लाकडाउन का पालन करे अपनी जान की परवाह नहीं तो कमसे कम अपने घर वालो की परवाह करते हुए एक दुसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखे और बे फ़िज़ूल घर से बाहर ना निकले एक जगह पे जमा ना हो अगर किसी जरूरत या नमाज के लिए या और कोई और जरूरत के लिए बाहर जाना है तो मास्क जरूर लगाएं कम से कम 2 गज की दूरी लोगो से बनाये रखे जिस्से आप भी बचे और सामने वाला भी बच सके।

और वापस घर आने पर हाथो को धोए कपडे बदले और बार बार सेनेटाइज करे। और जो मरीज इस खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हो रहे है हम सब उनकी खूब मदद करे और इन सब के हक़ में दुआ करे जब हम सब सलामत है तभी सारी इबादत हम सब कर सकते है।

पहले इस महामारी से बच लिया जाये फिर हर दिन ईद होगी जो खुशियो से भरपूर होगी इस लिए ईद की खरीदारी इस बार कम से कम करे और इस बार ईद को बहुत ही सादगी के साथ बनाये।

और में अपने सभी टीवी चैंनल पोर्टल अख़बार यू ट्यूब चेंनल वाले साथियो से अपील करता हू की चल रहे हालात पर सही जानकारी लोगो को दे।

129
14745 views
  
5 shares