logo

दुनिय में पहला देश भारत होगा

जिसमें सरकार आठ घंटे की जगह बारह घंटे काम करने का आदेश ला रही है सी टू के का. रूपेश जैन
इंदौर- दिनांक 27/06/2025 इंदौर संभाग के ट्रेड यूनियन सी टू , मजदूर संघ, एटक,इंटक कर्मचारी संघ किशान मोर्चा दिहाड़ी मजदूर संघ की और से सयुक्त रूप से सहायक श्रम आयुक्त प्रभात दुबे को मजदोरों की और से एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन के पूर्व दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक संभाग आयुक्त कार्यालय के बाहर एक धरना प्रदर्शन किया जहाँ सभी ट्रेड यूनियन के नेताओं ने अपने विचार रखे एक स्वर में सभी ने ये बात

68
1090 views