logo

करछना में पथराव और हिंसा.. भीम आर्मी पर आरोप। #prayagraj

भीम आर्मी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. प्रयागराज के करछना में चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया. जमकर पत्थरबाजी की. उपद्रवियों ने मौके पर मौजूद कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. बसों समेत प्राइवेट गाड़ियों को भी तोड़ा गया है.
एसडीएम करछना की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. करछना के भडेवरा बाजार में समर्थकों ने आम नागरिकों पर ईंट-पत्थर चलाए. इससे मची भगदड़ में कई लोग जख्मी भी हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक भीम आर्मी के 17 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ को करछना के इटौसी गांव जाना था. इटौसी में कुछ दिन पहले दलित युवक की हत्या हुई थी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है. चंद्रशेखर आजाद कौशाम्बी जाते वक्त हाउस अरेस्ट किया गया. इसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने बवाल किया.
.
.
#prayagraj #ChandrashekharAzad #Karchana #UPNews #UPPolice
.
.
[ Prayagraj, Karchana, Chandrashekhar Azad ]

109
3421 views