logo

*फिरोजाबाद एका*



*दबंग रामगिरेश ने रामनरेश व उसके फैमिली की कर दी लोहे के रॉड डंडों से पिटाई*

जनपद फिरोजाबाद के थाना एका के गीगना गांव का रहने वाला
रामनरेश जब अपनी किराना की दुकान का समान लेने जा रहा था तब रामगिरेश ने रास्ते में डंडे से पिटाई कर दी और उसे जन से मरने की धमकी दी तब रामनरेश ने इस मामले की सूचना एका पुलिस को दी लेकिन पुलिस मैं कोई एक्शन नहीं लिया और उसके बाद रामनरेश जब घर आया तब रामगिरेश व उसके परिवार वालों ने मिलकर रामनरेश को और उसके परिवार वालों की लोहे के रॉड व डंडों से दोबारा पिटाई कर दी तब फिर दोबारा मामले की सूचना नजदीकी थाने एका में दी गई लेकीन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और दबंग रामगिरेश खुलेआम खुश होकर घूम रहा है और पीड़ित रामनरेश को धमकियां दे रहा है की जान से मार देंगे पीड़ित और पीड़ित का परिवार डरा हुआ है अब आगे देखते हैं क्या पुलिस एक्शन लेगी रामगिरेश के खिलाफ या योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऐसे ही दबंग के हौसले बुलंद रहेंगे

*फिरोजाबाद ब्यूरो रिपोर्ट*

31
2274 views