logo

ग्राम पड़री खुर्द में बड़ी नहर से अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

पुरैना घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री खुर्द में रविवार को बड़ी नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पड़री खुर्द के ग्रामीणों द्वारा घुघली पुलिस को सूचित किया कि एक अज्ञात व्यक्ति लगभग 40/45 वर्षीय पुरुष बताई जा रही है, शव सिन्दुरिया की ओर से पड़री खुर्द गांव की ओर आने वाली नहर में तैरता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को नहर से बाहर निकलवाया और पहचान का प्रयास किया गया किंतु पहचान नहीं हो पाई। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ एवं सोशल मीडिया माध्यमों से शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

36
1996 views