logo

*बरेली पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और योगी आदित्यनाथ व शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत*

*बरेली पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और योगी आदित्यनाथ व शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत*

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, आईवीआरआई दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि की तौर पर शामिल होने आई है...*

*बरेली, 30 जून :-*
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार सुबह विशेष वायुयान से बरेली पहुंचीं। उनका आगमन सुबह 9:50 बजे त्रिशूल एयरबेस पर हुआ, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह पहला अवसर है जब महामहिम राष्ट्रपति बरेली पहुंचीं। उनके आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का बरेली प्रवास करीब 1 घंटा 40 मिनट का रहा। इस दौरान वह इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई), इज्जतनगर में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर आईवीआरआई में विशेष सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

*त्रिशूल एयरबेस से लेकर आईवीआरआई तक तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था...*

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बरेली को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। त्रिशूल एयरबेस से लेकर आईवीआरआई तक के पूरे रूट पर जगह-जगह पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी सहारा लिया गया।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पहले ही साफ कर दिया था कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे शहर में ट्रैफिक को भी वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया था ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में कोई व्यवधान न हो।

*राष्ट्रपति का कार्यक्रम शेड्यूल:-*

*सुबह 9:50 बजे: त्रिशूल एयरबेस, बरेली पहुंचीं*

*सुबह 10:10 बजे: आईवीआरआई दीक्षांत समारोह में पहुंचीं*

*सुबह 11:10 बजे: त्रिशूल एयरबेस के लिए रवाना*

*सुबह 11:30 बजे: गोरखपुर के लिए विशेष विमान से प्रस्थान*

आईवीआरआई में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने देश के पशु चिकित्सा और कृषि विज्ञान क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की सराहना की और कहा कि “इस संस्थान के शोध कार्य भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहे हैं।“ उन्होंने दीक्षांत प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

*सुरक्षा व्यवस्था के आंकड़े:-*

*राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरेली प्रशासन और पुलिस ने भारी बंदोबस्त किए थे, जिनमें शामिल थे:-*

5 पुलिस अधीक्षक
9 अपर पुलिस अधीक्षक
18 क्षेत्राधिकारी
55 थाना प्रभारी
250 दरोगा
300 महिला कांस्टेबल
700 पुरुष कांस्टेबल
PAC की 4 कंपनियां

*इसके अतिरिक्त बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, खुफिया एजेंसियों की टीमें और एंटी टेरर यूनिट भी अलर्ट पर रहीं। रूट की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीकों और ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया गया।*
*61 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी, सफाई व खाद्य निगरानी भी शामिल*

राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए 61 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई थी, जो सुबह 6 बजे से ही अपने-अपने स्थानों पर तैनात रहे। इन मजिस्ट्रेटों में बरेली सहित मंडल के अन्य जिलों के अधिकारी भी शामिल रहे। आयोजन स्थल और एयरबेस से लेकर रास्ते तक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।

राष्ट्रपति को परोसे जाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों की जांच के लिए एफएसडीए की टीम सक्रिय रही। खाने की प्रत्येक सामग्री की सुरक्षा जांच की गई ताकि कोई चूक न हो।

*बरेली डीएम बोले– “कोई कसर नहीं छोड़ी”*

बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मीडिया को बताया, “राष्ट्रपति महोदय के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली थीं। रूट की रिहर्सल भी पहले करवाई जा चुकी थी। सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई और आयोजन स्थल की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। यह बरेली के लिए गौरव का विषय है।”

*शहरवासियों में उत्साह, ऐतिहासिक क्षण बताया*

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहरवासियों में भी खासा उत्साह रहा। आम नागरिकों ने इसे बरेली के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। आईवीआरआई के छात्रों और फैकल्टी के बीच राष्ट्रपति के संबोधन को लेकर विशेष उत्सुकता थी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए।

7
371 views