
ग्राम पूरे मना भुवालपुर डोमीपुर में बारिश में सड़कों की दुर्दशा, ग्रामीण बेहाल
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। जिले की रामपुर खास तहसील अंतर्गत ग्राम-पूरे मना भुवालपुर डोमीपुर के लोग बीते कई वर्षों से खराब सड़क और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा वर्षों पहले बनाई गई डामल रोड अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बारिश का पानी निकलने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बरसात में सड़क पर पानी भर जाता है।
गांव के लोगों ने बताया कि प्रधान ने कुछ दूरी तक नाली बनवा दी, लेकिन आधी-अधूरी नाली के कारण पानी का बहाव रुक गया और अब पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। लगभग 10 से 15 वर्ष पुरानी पक्की सड़क अब मिट्टी के रास्ते जैसी हो गई है, जिस पर चलना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार शिकायतें दर्ज कर चुके हैं। योगी हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत की गई, विधानसभा के विधायक श्री जीत लाल पटेल से भी गुहार लगाई और जिलाधिकारी को भी पत्र सौंपा, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
गांव के निवासी कहते हैं कि अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए या कोई इमरजेंसी हो जाए तो बाहर निकलना नामुमकिन हो जाता है। इस समस्या ने ग्रामीणों के जीवन को नारकीय बना दिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रोड की मरम्मत एवं पूरी नाली निर्माण का कार्य अविलंब कराया जाए, जिससे आम जनजीवन को राहत मिल सके।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।