logo

मां क्लीनिक के द्वारा डॉक्टर डे के शुभ अवसर पर फ्री मेडिकल चेकअप एवं फ्री ब्लड टेस्ट फ्री दवा वितरण का किया गया आयोजित।

सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कलां के पूरबटोला (दलित बस्ती) में लगा डॉक्टर डे के अवसर पर फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का किया गया आयोजित। जिसमें तकरीबन 150 पेशेंट को उचित परामर्श के साथ ब्लड टेस्ट एवं दवा फ्री वितरण किया गया । मां क्लीनिक के डायरेक्टर। डॉक्टर एस कुमार (2) डॉक्टर एन कुमारी एवं हॉस्पिटल के पूरी टीम द्वारा किया गया।। वही मां क्लीनिक के डायरेक्टर डॉक्टर एस कुमार अपने क्लीनिक पर केक काट कर डॉक्टर डे अपनी पूरी टीम के साथ एक दूसरे को मिठाई एवं केके खिलाकर बनाई।।

48
992 views