logo

पीलीबंगा युवक के साथ मारपीट करने एवं जातिसूचक गालियां देने के प्रकरण में 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार

पीलीबंगा । गत दिनांक 14.06.2025 को देवेन्द्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह, मजहबी सिख, उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 06 गांधी स्टेडियम के पास मण्डी पीलीबंगा ने एक रिपोर्ट दी कि दिनांक 13.06.2025 को रात्रि करीब 8- 8.30 बजे नवजोत सिंह बंगू व आकाशदीप धालीवाल ने प्रार्थी को जातिसूचक गालियां निकाली व मारपीट की जिसके तहत एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान हेतु हंसराज बैरवा आरपीएस वृताधिकारी पुलिस वृत रावतसर को भिजवाई गई। पुलिस के अनुसार प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में संलिप्त मुल्जिमानों की धरपकड़ हेतु संम्बधित को निर्देशित किया जिस पर राज कंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नोहर के निकटतम सुपरविजन मे हंसराज बैरवा वृताधिकारी वृत रावतसर मय टीम द्वारा अभियुक्तगण लवजोत सिंह उर्फ नवजोत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह जटसिख उम्र 24 साल वार्ड नं. 4 मण्डी पीलीबंगा तथा आकाशदीप सिंह पुत्र भरपूर सिंह जटसिख उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 35 मण्डी पीलीबंगा को धारा 115(2), 126 (2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता व 3(1)(5), 3(1)(r), 3(2) (va) एससी/एसटी अधिनियम में गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय द्वारा जे/सी कर जिला काराग्रह भेज दिया गया । प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

24
639 views