logo

100.51 ग्राम हेरोईन सहित एक नशा तस्कर तलवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार, जब्त की गई हिरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये

हनुमानगढ़ (तलवाड़ा)। हरी शंकर, पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ ने बताया कि जिला हनुमानगढ में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियारो, जुआ, सटटा, अवैध धंधो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु समस्त अधिकारी गणो को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनेश तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ एवं करण सिंह वृता अधिकारी वृत संगरिया के निकटतम सुपर विजन में रजनदीप कौर उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना तलवाडा मय स्टाफ ने दौराने गश्त मुल्जिम अमरीक सिह उर्फ अमीरदत पुत्र तारासिह रायसिख उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 1 सिलवाला कला पुलिस थाना तलवाडा जिला हनुमानगढ को 100.51 ग्राम हेरोईन सहित गिरफ्तार किया गया। जब्त हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गई है। मुल्जिम अव्वल दर्जे का नशा तस्कर है जिसके विरूद्व पूर्व मे हरियाणा के रानिया सहित टिब्बी, तलवाडा मे एनडीपीएस एक्ट के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा नम्बर 145/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान लक्ष्मण सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन द्वारा जारी है। आरोपी अमरीक सिंह, आरोपी के पिता तारासिंह, भाई स्वराज सिह, सतपाल उर्फ पालू, अंग्रेज सिह के खिलाफ पुर्व मे विभिन्न थानो मे नशा तस्करी के दर्जनो प्रकरण दर्ज है। तीन माह पुर्व में आरोपीगण द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित एक रिहायशी मकान कीमत 81,61,400 रूपये को धारा 68 एफ के अन्तर्गत फ्रीज किया जा चुका है। तलवाड़ा थाना पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान टीम में रजनदीप कौर उप निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना तलवाडा मय अमनदीप कांस्टेबल 611, तरसेमसिह कांस्टेबल 1336, सतीश कांस्टेबल 335, पुलिस थाना तलवाडा शामिल रहे। विशेष भूमिका जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ की रही।

11
6891 views