
पांच भाईयों का 25 वर्ष से लम्बित भूमि बंटवारा हुआ तो कटुता हुई दूर
65 बीघा भूमि में नामांतरण व आपसी बंटवारे का था मामला
यशपाल सोलंकी भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदेशभर में शुरू किये गये पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण के साथ परिवारों में चली आ रही आपसी कटुता को दूर कर भाईचारे का संदेश भी दे रहा है। जिले के बांसीकलां के स्कूल मंे आयोजित शिविर में ओमप्रकाश के पांचों भाईयोें का विरासत नामांतरण व आपसी बंटवारे की 25 वर्ष से चली आ रही समस्या का एक दिवस में आपसी सहमति से निराकरण हुआ। इससे सभी भाईयों में आपसी मनमुटाव दूर होने के साथ भूमि के कृषि व राजस्व संबंधी अनुदान योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता भी आसान हुआ।
ग्राम बांसीकलां निवासी स्व. पन्नालाल जाट की मृत्यु के बार उनके पांचों बेटों में विरासत भूमि का बंटवारा हो गया लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण खात विभाजन तथा नामांतरण संबंधी समस्या चली आ रही थी। किसान ओमप्रकाश अपने चार भाईयों रामगोपाल, भीमसिंह, सोहनलाल व संजय सिंह ने शिविर में उपस्थित होकर माता के नाम चली आ रही विरासत नामांतरण एवं आपसी सहमति से खाता विभाजन संबंधी समस्या से शिविर प्रभारी एसडीएम राजीव शर्मा को अवगत कराया। शिविर प्रभारी ने राजस्व विभाग की टीम को निर्देश देकर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये समस्याओं का शिविर में निराकरण के प्रयास करने को कहा । ग्रामीणों एवं अधिकारियों की समझाइश से पांचों भाईयों में आपसी सहमति से विरासत भूमि का नामांतरण संभव हो सका। राजस्व टीम द्वारा पांचों भाईयों की माता स्व. श्रीमति सोमोती के नाम चली आ रही भूमि का विरासत नामांतरण भी खोला तथा बहनों के नाम चला आ रहा हिस्से की हकत्याग कार्यवाही भी पूरी करवाई।
किसान ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी 65 बीघा भूमि पर 25 वर्षो से खाता विभाजन, नामांतरण संबंधी समस्या चली आ रही थी जिसके लिये अनेक बार प्रयास किये गये। कार्यालयों में आवेदन देने के साथ परिवार के मध्य बैठकर समझाइश भी की गई लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के कारण समस्या दूर नहीं हो सकी। शिविर में जैसे ही राजस्व विभाग की टीम द्वारा समस्याओं का निराकरण कर खाता विभाजन के पत्र सौंपे तो पांचों भाईयों की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने घर बैठे समस्या निराकरण होने पर शिविर आयोजन के लिये मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुये अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयास के लिये जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।