logo

हेमंत सरकार में गिरिडीह के डुमरी में लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे। इस ठगबंधन सरकार में झारखंड की धरती लगातार देश विरोधी तत्वों का पनाहगाह बनती जा रही है लेकिन यह बेशर्म सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण मौन व्रत धारण किए हुए है। इस देश विरोधी अपराध को लेकर जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी जी ने स्थानीय प्रशासन में साक्ष्य सहित शिकायत भी की है लेकिन अब तक सरकार और उनकी प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

हेमंत सरकार में गिरिडीह के डुमरी में लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे।

इस ठगबंधन सरकार में झारखंड की धरती लगातार देश विरोधी तत्वों का पनाहगाह बनती जा रही है लेकिन यह बेशर्म सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण मौन व्रत धारण किए हुए है।

इस देश विरोधी अपराध को लेकर जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी जी ने स्थानीय प्रशासन में साक्ष्य सहित शिकायत भी की है लेकिन अब तक सरकार और उनकी प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

19
289 views