logo

देवरिया में कई विद्यालय बंद होने की आशंका, शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन


देवरिया।
जनपद देवरिया के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। शासन द्वारा विद्यालयों के युग्मन (पेयरिंग) की प्रक्रिया के तहत कई विद्यालयों को जबरन बंद करने की योजना सामने आई है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की रामपुर कारखाना ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष निर्भय कुमार राय के नेतृत्व में शिक्षकों ने विधायक सुरेंद्र चौरसिया को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने बताया कि सरकार द्वारा बड़ी संख्या में विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। इससे कई विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन हो गए हैं और शिक्षकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। वहीं, हजारों रसोइयों की सेवाएं समाप्त होने की कगार पर हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार भी प्रभावित होगा।

ज्ञापन में बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय खजुरिया, प्रभु टोला, धनौती कला, बैकुंठपुर, लक्ष्मीपुर, गोविंदपुर समेत अनेक विद्यालयों को जबरन बंद किया जा रहा है। अन्य जनपदों में 30 सितंबर तक छात्रसंख्या बढ़ाने की समयसीमा दी गई है, लेकिन देवरिया में इस तरह की कोई राहत नहीं दी जा रही है।

शिक्षकों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से आदेश निरस्तीकरण की संस्तुति करते हुए विद्यालयों को बचाया जाए। इस दौरान संघ के अध्यक्ष निर्भय कुमार राय के अलावा कोषाध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़, मंत्री विजय शंकर यादव, राजीव रंजन यादव, गिरजेश यादव, प्रेम नारायण, शैलेश द्विवेदी, आशा साहनी, सरिता जायसवाल, हाफिज़ अंसारी, राम ध्यान, रंभा प्रजापति, शशि गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, राजेश उपाध्याय समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

15
582 views