
ग्राम टीमर की जनता ने जताया भरोसा: पवन कुमार निर्विरोध बने ग्राम प्रधान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में नैनीताल जिले की ग्राम सभा टीमर से एक सुखद और प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है। गांव की जनता ने सर्वसम्मति से श्री पवन कुमार जी को ग्राम प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुना है। उनके निर्विरोध चयन की आधिकारिक घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई, जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है कि श्री पवन कुमार एक जनसेवी, सरल स्वभाव एवं दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति माने जाते हैं। उन्होंने ग्राम के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है! उनकी इसी भूमिका की बदौलत गांववासियों ने एकमत होकर उन्हें ग्राम का नेतृत्व सौंपने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि, पवन कुमार जी जैसे समर्पित और ईमानदार व्यक्ति का निर्विरोध चुना जाना हमारे गांव के लिए सौभाग्य की बात है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में गांव तेजी से विकास की दिशा में बढ़ेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए श्री पवन कुमार जी ने, सभी ग्रामवासियों का हृदय से धन्यवाद किया। और आगे कहा कि, अब यह मेरी जिम्मेदारी है कि आप सबके विश्वास पर खरा उतरूं।
पवन कुमार जी के निर्विरोध चुने जाने पर गांव में मिठाइयाँ बांटी गईं, ढोल-नगाड़े बजे और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। यह चुनाव न केवल लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि गांव की एकता और समझदारी का उदाहरण भी पेश किया।
ग्राम टीमर की जनता ने यह साबित कर दिया कि यदि इच्छाशक्ति और जनहित सर्वोपरि हो, तो बिना किसी मतभेद के विकास की राह पर मजबूत कदम बढ़ाए जा सकते हैं। श्री पवन कुमार जी को ग्राम प्रधान के रूप में निर्विरोध चुना जाना, ग्राम के लिए एक नई उम्मीद और सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत है।