सिवान में छह जुलाई को दिन के दो बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी ठप.
सिवान (राकेश रंजन सिन्हा ) मुहर्रम जुलूस के दौरान जिले के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा को लेकर पांच जुलाई की रात 12 बजे से रविवार की सुबह छह बजे तक व छह जुलाई को दिन के दो बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। इसको लेकर विद्युत विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है। वहीं ताजिया जुलूस के दौरान कनीय अभियंता के साथ एक टीम का गठन किया गया है विद्युत विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि मुहर्रम जुलूस को लेकर दिनांक पांच जुलाई (शनिवार) को रात्रि 12 बजे से दिनांक छह जुलाई (रविवार) की सुबह छह बजे तक मुहर्रम जुलूस के कारण सुरक्षा दृष्टिकोण से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बताया कि छह जुलाई रविवार को दोपहर दो बजे से रात्रि 11 बजे तक या जिला प्रशासन से अनुमति मिलने तक विद्युत आपूर्ति सुरक्षा दृष्टिकोण से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी इसकी तैयारी कर ली गई है। जुलूस समाप्त होने के बाद तार की जांच कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।=============