logo

थाना हरबंस मोहल प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने 36 घँटे के अंदर चोरी की वारदात का किया खुलासा


बीती 29 जून को शातिर चोरों ने रैकी कर बैटरी दुकान में चोरी की घटना को दिया था अंजाम

पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से 4 शातिर चोरों को धर-दबोचा

पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चोरी की 3 बैटरी समेत एक ऑटो रिक्शा किया बरामद

पकड़े गए चोरों पर चोरी के कई मुकदमें है दर्ज

पुलिस ने पकड़े गए चोरों से गहनता से की पूछताछ कर भेजा जेल

कानपुर। थाना हरबंस मोहाल का मामला

47
6209 views