logo

नांगलोई निलौठी मेन रोड में भरा गंदा पानी, नालियों की सफाई न होने से मच्छरों का आतंक, बीमार हो रहे लोग

नांगलोई निलौठी मेन रोड में भरा गंदा पानी, नालियों की सफाई न होने से मच्छरों का आतंक, बीमार हो रहे लोग

दिल्ली। नांगलोई में निलौठी रोड पर लंबे समय से नालियां पूरी तरह बंद पड़ी हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बहकर भर गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस जलभराव के कारण सड़कें चलने लायक नहीं रहीं। स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को रोजाना आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गली में जगह-जगह कूड़ा जमा है और नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस कचरे और गंदे पानी के कारण इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। कई लोग बीमार हो चुके हैं।

निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर क्षेत्र के एमसीडी इंस्पेक्टर अनिल यादव से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। लोगों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

स्थानीय समाजसेवियों और निवासियों ने अपील की है कि नगर निगम इस ओर शीघ्र ध्यान देकर गलियों की नालियां साफ कराए और कूड़ा उठवाए, ताकि लोग नारकीय हालात से बाहर निकल सकें और बच्चों की पढ़ाई व लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी सामान्य हो सके।

40
3379 views