
ताजिया जुलूस को लेकर वाहनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
सिर्फ हजारीबाग रोड की ओर से आने-जाने वाले वाहन ही बरही चौक से गुजरेंगे: सीओ
बरही : मुहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसके लिए विशेष पुलिस बल और दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सीओ अमित कुमार किस्कू ने बताया कि जुलूस के दौरान ट्रैफिक बाधित नहीं हो इसके लिए वाहनों के मार्ग में भी आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं. उन्होंने बताया कि धनबाद की ओर से आने वाली सभी वाहन बिलैतिया मोड़ से बाईपास होते हुए जाएगी. जिसमे धनबाद की ओर से पटना जाने वाली वाहन बाईपास मार्ग से होते हुए पेट्रोल पम्प के समीप से सर्विस रोड का प्रयोग करते हुए ओवर ब्रिज के नीचे से गुजरेगी. चौपारण की ओर से भी तिलैया जाने वाली वाहन भी इसी मार्ग से जायेंगे. गया रोड या हजारीबाग रोड गया रोड की ओर से आने - जानेवाले बरही चौक से गुजरेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मोड़ पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं जो वाहन चालकों को दिशा बताने का काम करेंगे. इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वाहन चालक प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. सीओ ने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सकारात्मक सहयोग की अपील करते हुए सौहार्दपूर्ण तरीको से त्योहार मनाने की अपील किया है.