
बीएसएसवीएम में संस्कृत सप्ताह का आयोजन
Report : Jaydeep Kumar Sinha
बरही । संस्कृत भाषा की आवश्यकताओं व उपयोगिताओं पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर बरही मे संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमे कक्षा तृतीय से दशम तक के भैया बहनों ने भाग लिया. जिसका संचालन कक्षा दशम ब की बहन भूमि निषाद ने किया. विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि महर्षि पाणिनि संस्कृत भाषा के जनक हैं. जिन्होंने व्याकरण सम्मत रूप देने में इनका महत्ती योगदान दिया. संस्कृत को देव भाषा के रूप में जाना जाता है.
कार्यक्रम में विद्याक्य प्रभारी प्रिंस रवि शंकर प्रियदर्शी ने कालीदासों जने जने कण्ठे-कण्ठे संस्कृतम् जैसे संस्कृत गीत प्रस्तुत कर संस्कृत की उपयोगिता को बताने का काम किया. आचार्य निर्भय कुमार सिंह ने विद्या भारती का कुल गीत एवं आचार्य अनमोल शिवम् ने विमानयान्म रचयामः का गायन किया. भैया बहनों ने संस्कृत के विभिन्न श्लोक ,छंद, एवं सामूहिक गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम संस्कृत विषय के आचार्य अरुण कुमार झा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ.