
*हमीरगढ़ थाना पुलिस ने शाहपुरा थाना क्षेत्र के मामले में इनामी कुख्यात अपराधी दबोचा*
उप महानिरीक्षक रेंज अजमेर द्वारा 50 हजार रुपए का इनामी था आरोपी
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस का रहा योगदान
भीलवाड़ा 05 जुलाई। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने शाहपुरा थाना क्षेत्र के खूंखार प्रवृत्ति के कुख्यात अपराधी, हथियारों की तस्करी में माहिर एवं मादक पदार्थों की तस्करी का सरगना 50 हजार रुपए का इनामी आरोपी बजरंगलाल को पुलिस स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है।
*भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह* ने बताया कि ईनामी/वांछित आरोपीयो की धरपकड अभियान के तहत 50 हजार रुपए का ईनामी आरोपी बजरंग की गिरफतारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के निकटतम सुपरविजन व शाहपुरा वृताधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:*
पुलिस थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा के प्रकरण सं० 22/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, प्रकरण सं. 165/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में आरोपी बजरंग लाल पिता अम्बा लाल मीणा निवासी टोपा थाना शाहपुरा, जिला भीलवाडा द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपियो को हथियार देने का मामला दर्ज किया गया। आरोपी के विरूध पूर्व में 4 प्रकरण एक्साईज एक्ट, 2 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट, 1 प्रकरण डकैती का, 3 प्रकरण जानलेवा हमला मारपीट का 1 प्रकरण जालसाजी धोकाधड़ी का दर्ज है जो जैर द्वाईल हैं। दस्तयाब आरोपी की गिरफतारी पर उप महानिरीक्षक पुलिस रेंज अजमेर द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम की घोषणा की गई थी। गठित विशेष टीम द्वारा इनामी/वांछित आरोपी बजरंग मीणा की धरपकड एवं गिरफतारी के लिए लगातार स्थानों पर दबिश दी गई। आरोपी के बारे में सुचना देने के लिए दोस्तो, रिश्तेदारों के यहाँ मुखबीर मामुर किय गये। आरोपी मादक द्रव्यों, हथियारों की तस्करी का सरगना था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम ने कई बार प्रयास किया। आरोपी की दस्तयाबी हेतु टीम पहुंचने से पहले आरोपी बजरंग फरार हो जाता था। पुलिस द्वारा तकनीकि डेटाबेस तैयार कर गहन विश्लेषण किया गया। तकनिकी विश्लेषण से आरोपी का सुराग लगा।
*उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर, निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सुरज कुमार, साइबर सैल हैड कानि. सत्यनारायण का विशेष योगदान रहा।*
कार्यवाही के दौरान हमीरगढ़ थाने के कानि. दिनेश, बलवीर, जयप्रकाश एवं भीलवाड़ा डीएसटी के हैड कानि. प्रतापराम, कानि. अमृत सिहं, ऋषिराज सहित साईबर सैल कानि. पिन्टु कुमार का सहयोग रहा।