logo

ककोढ़ा में चौकी मिलान के दौरान 11000 तार की चपेट में आने से दर्जनों घायल,




दरभंगा (सकतपुर)। थाना क्षेत्र के कोकोढ़ा में चौकी मिलान के दौरान बड़ी घटना होने से खुशियों मातम में बिखर गई.ककोढ़ा गांव में चौकी मिलान के दौरान जुलुस में 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट मे आने से दर्जनों लोगों घायल हो गए. इस हादसे से अधिक लोग झुलस गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों के उपचार के बाद कई गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए डीएमसी एच रेफेर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखिया श्रवण कुमार साहू, उपमुखिया सुरेश महतो, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद आरोन, मोहम्मद रहमत, मोहम्मद बिस्मिल, और मोहम्मद मिराज प्रमुख रूप से घायल हो गए. कई अन्य का उपचार स्थानीय स्तर पर जारी हैं।इस


दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया हैँ.ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना स्थानीय प्रशासन की गंभीर उदासीनता का परिणाम है.ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्षों में मुहर्रम के दिन बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाती थी.ताकि चौकी और ताजिया जुलुस सुरक्षित तरीके से जा सके.इस बार न तो बिजली की काटी गई और न ही सुरक्षा के कोई विशेष प्रावधान किए गए.मौके पर डांदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे, इसके बावजूद बिजली आपूर्ति चालू रहने से यह बड़ा नुकसान हो गया.ग्रामीणों ने दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है .

22
1768 views