logo

एजुकेशन सिस्टम

एजुकेशन सिस्टम

एजुकेशन सिस्टम को एजुकेशन तक रखो सीमित
पढाई दो बच्चों को अनलिमिट

पढाई का न करो व्यापार
वरना जेनरेशन होगी लाचार

बच्चों को भेज देते हो घर
अगर किताबें खरीदी नहीं स्कूल पर

यूनिफॉर्म पर भी लगते हो चार्ज
किताबों के लगते तो एक्स्ट्रा दाम

हर विषय की चाहिए अलग किताब
कई बार एक विषय की होती किताबें चार

क्यों मचा है ये अंधकार
स्कूल कई लेते है किताबों पे कमीशन

टीचर स्कूल की इंपॉर्टेंस के नाम पे ट्यूशन
बच्चा और मां बाप लेते टेंशन

बंद कर दो ये व्यापार
पढाई को दो प्यार

बच्चों से मत करो व्यापार
इसलिए बच्चों ने मचाया हाहाकार

उनको पढाई के अलावा सब मिलता स्कूल में आजकल
उनकी गलतियां होती तुल में

वह बच्चे है देश का कल
जीने दो उन्हें ये पल

लालच की करो बंद दुकान
वरना मिट जायेगा आगे की पीढ़ी का ज्ञान।

79
3393 views