logo

विश्व जूनोसिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

वल्लभनगर , वेटरनरी महाविद्यालय, नवानिया वल्लभनगर द्वारा विश्व जूनोसिस दिवस के उपलक्ष्य में नागरिकों तथा कालेज एवं स्कूल विद्यार्थियों हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शिव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नवानिया गाँव में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्रों ने स्लोगन पोस्टर‌ नारे आदि के माध्यम से ग्रामीणों को रोगों से बचाव का संदेश दिया। इस रैली का आयोजन डॉ. टिकम गोयल के साथ डॉ. महेन्द्र सिंह मील एवं डॉ. हकीम मंज़र आलम द्वारा किया गया। इस जागरूकता रेली का उद्देश्य पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाले रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पशुपालकों एवं नागरिकों को इन रोगों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना था।
एक अन्य कार्यक्रम में वेटरनरी महाविद्यालय एवं नवानिया स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय विद्यार्थियों के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. हेमंत जोशी के साथ डॉ. मोनिका जोशी, डॉ. सुनील अरोड़ा, डॉ. दिनेश चव्हाण, डॉ. निखिल श्रृंगी, डॉ. प्रकाश सांवल, डॉ. पारमिस्ट विष्णु कुमार एवं डॉ. प्रियंका ने सहयोग किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जूनोसिस रोगों से बचाव संबंधी रचनात्मक एवं जागरूकतापूर्ण स्लोगन लिखे ।

8
1051 views