logo

मोहर्रम पर्व बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया ।

मनिका प्रखंड अंतर्गत बडकाडीह पंचायत के हुमामारा गांव में मोहर्रम पर्व बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया इस पर्व में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग उपस्थित रहे । मोहर्रम का पर्व हज़रत इमाम हुसैन की सहादत दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । मौके पर पंचायत के मुखिया धनलाल उरांव पंचायत समिति सदस्य पति अमरेश सिंह सरवर अंसारी उसमान अंसारी सुल्तान अंसारी सगीर अंसारी ईसाक अंसारी हाफिज मोहम्मद मनसुर अंसारी आदि । सैकड़ों कीसंख्या में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग उपस्थित थे । मनिका पुलिस प्रशासन की ओर से भी मोहर्रम पर्व पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी तरह का विवाद उत्पन्न न हो

28
51 views