logo

नया ट्रांसफार्मर आयी बिजली जली, लोगों मे खुशी की लहर

मझगांव प्रखंड अधिकारी पंचायत अंतर्गत गांव-कंका, टोला-बोदरासाई में विगत एक वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, जो पूरे एक वर्ष से गांववासी अंधेरा में गुजारे को मजबूर थे, पर कोई प्रतिनिधि या विभाग का कोई अधिकारी को कभी नजर नहीं आया।
ठीक एक साल बीतने के बाद समाज सेवी सबीर कुमार तांती के प्रयास से आज हमारे गांव में लाइट जला। जो कि समाज सेवी सबीर तांती ने कहा कि ये लोग विगत एक साल से अंधेरा में रहा रहे थे, मैं विद्युत विभाग का जिला ऑफिस बार-बार जाके इसका पूरा जानकारी दिया और लिखित रूप से आवेदन दिया, जिनके कारण आज गांव में नया ट्रांसफार्मर लग गया जिससे गांव एक वर्ष के बाद गांव में लाइट जलने लगा, वर्षो बाद गांव में पुनः लाइट आने से ग्रामीणवासी अत्यधिक खुश नजर आए। सबीर ने कहां कि मंझारी प्रखंड जिला परिषद श्री-माधव चंद्र कुंकाल जी का भी बड़ा योगदान रहा इस गांव में पुनः लाइट लाने में ।

29
23351 views