logo

गया के आमस प्रखंड में जन सुराज पार्टी की सभा, बिहार बदलने का लिया संकल्प


गया (बिहार)। आमस प्रखंड के गम्हरिया राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान में रविवार को शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी रामाधार सिंह की अध्यक्षता में जन सुराज पार्टी की एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

सभा में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि यदि जन सुराज की सरकार बनती है तो बिहार में व्यापक बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था, उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं, पलायन पर नियंत्रण, रोजगार सृजन, वृद्धा और विधवा सम्मान सहित बिहार को नए विकास की दिशा में ले जाने का संकल्प लिया।

सभा को संबोधित करते हुए रामाधार सिंह ने कहा,

"हम यहां आपसे सिर्फ वोट मांगने नहीं आए हैं, बल्कि बिहार बदलने और एक नया बिहार बनाने की अपील करने आए हैं।"

कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के अनेक नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से

  • मोहम्मद आजाद हसन (चुनाव अभियान समिति संयोजक, मगध)
  • जावेद खान (अभियान समिति संयोजक, गया)
  • उपेंद्र नाथ वर्मा (प्रभारी, औरंगाबाद)
  • दिनेन्द्र सिंह, शिवरतन यादव, संजीता देवी, त्रिपुरारी प्रसाद, राकेश सिंह, प्रिंस सिंह, मोहम्मद जामीन हसन, शंकर सिंह
    उपस्थित रहे।

सभा की अध्यक्षता अमित कार्तिकेय (जिला प्रवक्ता, जन सुराज गया) ने की।

सभा के अंत में नेताओं ने जनता से अपील की कि वे जन सुराज की विचारधारा से जुड़ें और बिहार के विकास में सहभागी बनें।


34
361 views