logo

कोन क्षेत्र के करईल मंडप भवन पास अदब और अकीदत के साथ निकला ताजिया जूलुस 6, 2025

कोन क्षेत्र के करईल मंडप भवन पास अदब और अकीदत के साथ निकला ताजिया जूलुस 6, 2025

नौजवानों ने पेश की करबला की झलक।

या हुसैन की सदाओं से गूंजा कस्बा, सैकड़ों अकीदतमंद हुए शामिल।

रकीब अली:( संवादाता)

कोन / सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करईल, महुराव , परसाजरही, मोहर्रम के पर्व पर ताजिया के साथ लाठी डंडे के द्वारा कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अल्ताफ मौलाना द्वारा अपने मंडप भवन ठीक सामने शरबत पानी भी वितरण किया जा रहा था मोहर्रम के पर्व पर कमेटी के सदर के ईसूफ अगुवाई में इलाके में रखे गए ताजिया ध्वनि विस्तारक यंत्र पर मातमी धुन के साथ या अली या हुसैन के नारों के साथ जुलूस आगे बढ़ा। इस दौरान जगह-जगह युवाओं की टोली लाठी, डंडे के द्वारा एक से बढ़कर एक कलाओं का प्रदर्शन कर रहे थे, पूरे मोहर्रम की अगुवाई के दौरान करईल के सदर जलील अन्सारी, वर्तमान ग्राम प्रधान श्री शोभनाथ , दर्जनों लोग स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में जुलूस को पूरे दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न कराने में लगे हुए थे।

39
1872 views