logo

भालू के हमले से दो व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल। मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुसमी अंतर्गत बस्तुआ गांव का ।

आज सुबह बस्तुआ गांव के कुछ लोग जंगल किनारे मवेशी चराने गए थे। तभी वहा अचानक भालू ने हमला कर दिया जिसमे से दो व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवम दो अन्य घायल हो गए। मौके पर प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं घायलों को अस्पताल रवाना किया गया हैं।

22
51 views