
श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए समर्पित जीवन से मिली प्रेरणा : समर अग्रहरि
महराजगंज। भारतीय जनता पार्टी नौतनवा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रवादी राजनीति के पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव की रक्षा हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने विचारों और सिद्धांतों के माध्यम से देश की राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए। जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए उनका बलिदान आज भी प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष हरिशंकर जयसवाल, बिजेंद्र श्रीवास्तव, उमेश जयसवाल, गोरी शंकर जसवाल, मनोज राणा, रोहित बर्मा समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ किया गया।