logo

विदेशी सिगरेट लेकर जा रहा कामरेज का कार चालक पकड़ा गया

विदेशी सिगरेट लेकर जा रहा कामरेज का कार चालक पकड़ा गया

@sura

esh

@suratsandesh

1.85 लाख की सिगरेट समेत कुल 3.3 लाख का माल जब्त

कामरेज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवी पारडी के पास एक ईको कार से 1.85 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट का जखीरा बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है।

कामरेज पीआई ए.डी. चावड़ा को मिली जानकारी के अनुसार, तरुण जैन नाम का व्यक्ति ईको कार में अवैध रूप से विदेशी सिगरेट लेकर नवी पारडी बेचने जा रहा था। सूचना के आधार पर कामरेज पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद रोड पर निगरानी शुरू की।

कुछ देर बाद बताए गए नंबर की ईको कार (GJ 19 BE-9567) आते ही पुलिस ने उसे रोक लिया। जांच के दौरान कार की पिछली सीट से अलग-अलग ब्रांड की विदेशी सिगरेट का जखीरा बरामद हुआ, जिस पर किसी प्रकार की चेतावनी या सूचना नहीं लिखी थी।

इस मामले में सिगरेट देने वाला व्यक्ति "पांडे" और लेने आने वाला "शाह" - इन दोनों को वांछित (वॉन्टेड) घोषित किया गया है।

@suratsandesh

18
741 views