6 जुलाई 2025 को इमाम हुसैन की याद में चेचट में ताजिए का जुलूस निकला गया
मोहर्रम की 10 तारीखों को शहंशाह है कर्बला वालों की याद में चेचट कस्बे में ताजिये का जुलूस निकला गया ताजिये के जुलूस में महाकाल सेवा समिति की ओर से छबील का कार्यक्रम राखा गया वह सभी ने ताजिये का जुलूस एक साथ मिल जुलकर निकला!