logo

"Tezz School of Arts" के तत्वावधान में तथा दुमदुमा महाविद्यालय के सहयोग से Art & Craft कर्मशाला सम्पन्न।

तेज स्कूल ऑफ आर्ट्स के तत्वावधान में तथा दुमदुमा महाविद्यालय के सहयोग से 2 जूलाई 2025 से Ellora Art & Craft Society द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कर्मशाला दुमदुमा महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। कर्मशाला के शुभ उद्घाटन दुमदुमा महाविद्यालय के अध्यक्ष डा॰ कमलेश्वर कलिता द्वारा की गई, साथ ही विभागीय अध्यापक श्रीमती हिरणवैश्य दत्त, डा॰ अंजन सैकिया आदि उक्त अवसर पर उपस्थित थे। कर्मशाला के मुख्य शिल्पी विश्वरिकार्डधारी स्पीड पेंटर रबीन बर को तेज स्कूल ऑफ आर्ट्स के स्वत्वाधिकारी तुलिका बोरा कुंवर ने फुलाम गमछा से स्वागत की। धौला बाजार स्थित तेज स्कूल ऑफ आर्ट्स की इस पहल की सफलता की कामना करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष सभी को शुभकामनाएं व्यक्त की। इस कर्मशाला में धौला, डांगरी,दुमदुमा, आदि
अंचलों के विद्यार्थियों ने अंश ग्रहण किया। कर्मशाला में विश्वरिकार्डधारी स्पीड पेंटर रबीन बर को बितु बाढ़ई, बिउटी राय ने सहयोग प्रदान की। कर्मशाला के समापन अनुष्ठान में दुमदुमा महाविद्यालय के अध्यक्ष के अलावा मनोज दत्त,हिरणवैश्य दत्त,डा॰ अंजन सैकिया,जलील चौधरी,शिवजित दत्त और सिमि डेका आदि उपस्थित थे। महाविद्यालय के अध्यक्ष महोदय ने कर्मशाला के बारे में विद्यार्थियों एवं अविभावक वृन्दों को संबोधित करते हुए विस्तृत रूप से वर्णन कर अपने बहुमूल्य वक्तव्य प्रदान की तथा तेज स्कूल ऑफ आर्ट्स की इस पदक्षेप के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार के अनुष्ठान और वृहद रूप से अनुष्ठित करने का आह्वान किए। कर्मशाला में अंश ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को विश्वरिकॉर्डधारी स्पीड पेंटर रबीन बर के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।अंत में स्वत्वाधिकारी तुलिका बोरा कुंवर ने इस कर्मशाला को साफल्यमंडित करने में अपनी बहुमूल्य योगदान देने के लिए मृगांक डेकाबरुआ,पूवाली गोगोई, भीष्म प्रधान,सवजित सोनोवाल और डेजीडलि गोगोई की कृतज्ञता ज्ञापन की। साथ ही महाविद्यालय के अध्यक्ष जिन्होंने ने कर्मशाला अनुष्ठित करने की अनुमति दी,विभागीय अध्यापक वृन्द, अविभावक वृन्दों तथा जिन्होंने ने इस अनुष्ठान को सम्पन्न करने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोगिता प्रदान की सभी की आभार व्यक्त तेज स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्वत्वाधिकारी तुलिका बोरा कुंवर ने की।

41
2926 views