logo

दिल्ली जल बोर्ड ओखला जोन के JE और AE की बड़ी लापरवाही

कुछ दिनों से औखला फेस 1 F ब्लॉक सेंट्रल वर्कशॉप डीटीसी डिपो दिल्ली 110020 के सामने दिल्ली जल बोर्ड की पाईप लाइन काफी दिनों से फूटी हुई है जिसमें से निरंतर जल परवाह हो रहा है। कई बार ये के निवासियों ने शिकायत की लेकिन यहां के JE चंद्रकांत जी और AE भाटी जी शिकायत को बिना हल करे ही क्लोज कर देते है।जिससे दिल्ली जल बोर्ड की छवि धूमिल हो रही है और निवासियों की परेशानी भी बढ़ रही है अब रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। आखिरकार समस्या का हल क्यों नहीं किया जा रहा है।निवासियों का कहना है कि वे अब लिखित में जल मंत्री प्रवेश सहाब जी को AE और JE की शिकायत करेंगे।
आखिरकार दिल्ली जल बोर्ड की इतनी बड़ी लापरवाही क्यों जबकि कई जगह पर तो पानी की पूर्ति ही नहीं हो पा रही है और यहां पर तो हजारों लीटर पानी व्यर्थ ही बह रहा है।

50
2207 views