बिहार चुनाव आयोग द्वारा चुनाव पुनर्निरिक्षण गणना में वि.एल.ओ. की धांधली।
बिहार चुनाव आयोग द्वारा चुनाव पुनर्निरिक्षण गणना में वि.एल.ओ. द्वारा कुछ परिवार में गणना कराए गए तथा कुछ लोगों का गणना छोड़ दिए गए हैं जिससे मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वह व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएगा इसलिए चुनाव आयोग से आग्रह है कि इसपर ध्यान दें ताकि कोई परिवार या व्यक्ति वोटर लिस्ट गणना कराए जाने के दौरान छूटे नहीं
दिगम्बर नाथ माथुर (जिला सोशल मिडिया)
समस्तीपुर (बिहार )