दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर रफ्तार का कहर – अज्ञात ट्रक की टक्कर से राहगीर की दर्दनाक मौत
दमोह (मध्यप्रदेश) – आज रात करीब 9:30 बजे दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। नोहटा ग्राम में विद्युत कार्यालय के पास एक अज्ञात ट्रक ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को भीषण टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के टायर की चपेट में आने से राहगीर के शरीर के चीथड़े उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान महेंद्र सिंह, निवासी नोहटा के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।